उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य नामित
लखनऊ। प्रदेश
सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर उ0प्र0 राज्य पिछड़ा
वर्ग आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को नामित कर दिया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर
ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में सम्मानित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं
नामित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इससे प्रदेश के
अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में आसानी होगी। सरकार ने
आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष तथा 25 सदस्य नामित किये हैं। राज्य
पिछड़ा वर्ग आयोग में सहारनपुर के जसवन्त सिंह सैनी को अध्यक्ष बनाया
गया है। लखीमपुर के हीरा ठाकुर तथा गाजीपुर के प्रभुनाथ चैहान को
उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने
के लिए एवं पिछड़े वर्ग के लोगों न्याय दिलाने के लिए 25 सदस्यों की भी
नियुक्ति की गई है।
इसमें जनपद मुजफ्फरनगर से जगदीश पंचाल, मेरठ से हरवीर पाल, अमरोहा से चन्द्र पाल खड़गवंशी, गौतमबुद्धनगर से विजेन्द्र भाटी, आगरा से राकेश कुशवाहा, झांसी से जगदीश शाहू,
चित्रकूट से राम रतन प्रजापति, अयोध्या से बलराम मौर्य एवं रघुनंदन चैरसिया, चन्दौली से शिव मंगल बियार, बलिया से देवेन्द्र
यादव, देवरिया से डा0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, गोरखपुर से राम जियावन
मौर्य, फतेहपुर से राधेश्याम नामदेव, अम्बेडकर नगर से धर्मराज
निषाद, कानपुर से अरूण पाल एवं रमेश वर्मा निषाद, मैनपुरी से ममता राजपूत, मथुरा से घनश्याम लोधी, सहारनपुर से सपना कश्यप, बुलन्दशहर से रवीन्द्र राजौरा, बस्ती से शिवपूजन
राजभर, मुरादाबाद से गिरीश वर्मा, प्रयागराज से जवाहर पटेल तथा
वाराणसी से नरेन्द्र पटेल को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नामित किया गया
है।