प्रतिदिन 02 सत्रों में विशेष कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया प्रारम्भ
लखनऊ। नगर-निगम द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पारिस्परिक सहयोग से महात्मा
गाॅंधी मार्ग स्थित नगर निगम द्वारा संचालित चिल्ड्रेन पैलेस प्राइमरी
विद्यालय में प्रतिदिन 02 सत्रों में विशेष कोविड टीकाकरण का कार्य
प्रारम्भ किया गया।
सत्रा
संख्या-1 पर 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं सत्रा संख्या-2 पर 45 वर्ष से अधिक
उम्र के फेरी लगाकर आजीविका कमाने वाले नागरिकों (स्ट्रीट वेंडर्स), आॅटो
रिक्शा, टेम्पों आदि के ड्राईवर एवं साईकिल/ई-रिक्शा के चालकों तथा
फल-सब्जी विक्रेताओं तथा उनके परिवार के 100 सदस्यों का टीकाकरण कराया
गया।
यह विशेष टीकाकरण सत्रा अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। उपरोक्त
विशेष टीकाकरण सत्रा का माननीय मुख्यमंत्राी, उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा मा0 महापौर की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।