02 दिन के लॉकडाउन में अमीनाबाद की सड़कों व बिजली के तारों को किया जाए दुरुस्त- ब्रजेश पाठक

लखनऊ। व्यापारियों ने आज कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर लॉकडाउन में २ दिन कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को अमीनाबाद की सड़कों को दुरुस्त करने वा बिजली के तारों के मकड़ जाल ठीक किए जाने की मांग रखी।

साथ में लॉक डाउन के दौरान व्यापारियो पर लगाए गए मुकदमे पहले की तरह वापस लिए जाने की भी मांग रखी उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी व अनिल बजाज ने 5 सूत्री मांग पत्र उन्हे देते हुए मांग रखी की अमीनाबाद व्यापारियों का  प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार है। यहां 6 हजार से जायदा व्यापारी अपना कारोबार कर रहे है और सरकार को समय समय पर सभी टैक्स भी दे रहे है। व्यापारियों की समसायो का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाइए अमीनाबाद में आम दिनों में खुले बाजार वाले दिनों में  बहुत भीड़ रहती है ऐसे में सप्ताह के  2 दिन के लॉक डाउन में बाजार बंद रहते है तो प्रदेश सरकार को जर्जर सड़कों को और बिजली सम्धित कार्यों को  दुरुस्त किया जाना चाइए।

साथ ही मुख्य मुख्य  बाजारों में खबर पढ़ी स्ट्रीट लाइट भी ठीक की जानी चाइए छोटी मार्केट्स के बाहर  सोलर लाइट लगाई जानी चाइए जिससे  बाजारों में बिजली चली जाने के बाद रोशनी के इंतजाम बने रहे। अमोनाबाद बहुत घना मार्केट है कोविद-19 को देखते हुए जायदा भीड़ वाले चौराहों  पर   ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की जानी चाइए जिससे जायदा सड़कों पर भीड़ न लगने पाए साथ ही पार्किंग की समस्या को लेकर झंडे वाले पार्क को पूरा पार्किंग बनाई जानी चाइए जिससे आने वाले ग्राहकों को असुविधा न होने पाए ब्रजेश पाठक से मिलने वाले व्यापारी नेतानो में लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम किर्षणी सहित पुनीत लालचंदानी पप्पू ग्रोवर भी शामिल हुए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव