विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकड़े गये 1952 मुकदमें एवं जब्‍त की गयी 93,743 ली0 अवैध शराब

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेशों के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्‍तर्गत प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

संजय आर0 भूसरेड्डी,अपर मुख्‍य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारीए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्‍त टीम द्वारा संदिग्‍ध स्‍थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और अनुज्ञापित दुकानों के स्‍टाक का सत्‍यापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्‍यू0आर0कोड का गहन परीक्षण किया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 04 जून 2021 तक प्रदेश में 1952 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 93,743 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 26771 कि0ग्रा0लहन को मौके पर नष्ट किया गया।अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 806 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 वाहन जब्त किये गये।
 
अपर मुख्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि दिनांक 04 जून 2021 को आडियो कान्‍फ्रेन्सिंग के माध्‍यम से ली गयी बैठक में प्रदेश के समस्‍त जोन के संयुक्‍त आबकारी आयुक्‍तों को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्‍त माफियाओं एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्‍यक्तियों या छद्म नाम से चलाई जा रही शराब की दुकानों को चिन्हि़त कर उनके विरूद्ध तत्‍काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ऐसे संदिग्‍ध स्‍थानोंए जहॉं पर अवैध शराब पाये जाने की सम्‍भावना होए पुलिसए प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्‍त टीम द्वारा सघन चेकिंग कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दुकान के अलावा किसी अन्‍य स्‍थानों जैसे परचून या राशन की दुकान से यदि किसी अनुज्ञापी द्वारा शराब की बिक्री कराई जाती हैए तो अनुज्ञापी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें