21 जून से यूपी में खुलेंगे पार्क-स्ट्रीट फूड, नाइट कर्फ्यू में भी मिलेगी ढील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा टल गया है।
अब राज्य में कोविड के मामले बेहद कम आ रहे हैं। आज यूपी में कोरोना के
महज 340 नए केस मिले हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रदेश के निवासियों और व्यवसायियों को राहत देने का फैसला लिया है।
नए
आदेश के मुताबिक आगामी सोमवार, 21 जून से नाइट कोरोना कर्फ्यू के समय में
ढील दी जाएगी। साथ ही कुछ नई छूट दी जाएगी। आगामी
21 जून से राज्य में नाइट कोरोना कर्फ्यू रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7
बजे तक प्रभावी होगा। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50
फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की
अनुमति भी दी जाएगी। हालांकि इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना
अनिवार्य होगी। इस संबंध में राज्य सरकार आज नई विस्तृत गाइडलाइंस जारी
करेगी।