आवंटित जनपद में अभिलेखों के परीक्षण (काउन्सिलिंग) 28 एवं 29 जून, 2021 को

लखनऊ। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एस0पी0 बघेल ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में 67867 अभ्यर्थियों के अनन्तिम चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की गयी थी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अनुपस्थिति, अभिलेखों में विसंगतियां, कार्यभार ग्रहण न करने एवं आदि कारणों से रिक्त हुए 6696 पद जिसमें 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पद सम्मिलित है, पर एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर के माध्यम से आरक्षण एवं विशेष आरक्षणके सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जनपद की वरीयता एवं जनपदवार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनन्तिम चयन सूची/जनपद आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है।

बघेल ने बताया कि अनन्तिम जनपद आवंटन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को आवंटित जनपद में अभिलेखों के परीक्षण (काउन्सिलिंग) हेतु 28 एवं 29 जून, 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10 बजे समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित होना है तथा नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के तिथि पृथक से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को निर्देशों के क्रम में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया हैं। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हुए है जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित हैं

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पद, कुल 2292 पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम चयन/जनपद आवंटन सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी एवं 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें