प्रधानमंत्री के ‘मन की बात‘ के 78वें संस्करण को भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों सुनकर जुडे़ विषयों पर चर्चा की
फतेहपुर। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात‘ के 78वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने गांव, शहर, मोहल्लों में समूह के साथ सुनकर ‘मन की बात‘ से जुडे़ विषयों पर चर्चा की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने फतेहपुर के ग्राम शाह, बूथ क्रमांक 141 पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात‘ की बात को सुना। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात‘ को पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को सुनते है। ‘मन की बात‘ के 78वें संस्करण से आज पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मण्डल तथा बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जुडकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया़।
इसके साथ ही संासद, विधायक, नगर निकाय के अध्यक्ष तथा पार्षद, पंचायत प्रतिनिधि व आयोग, निगम, बोर्ड, संस्थान के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने समूह में गांव, शहर, कस्बों, मोहल्लों, मजरों तक पहुंचकर जनसामान्य के साथ ‘मन की बात‘ कार्यक्रम से जुड़े। पाठक ने बताया कि प्रदेश में एक लाख से अधिक बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात‘ को सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सम्मिलित हुए।