गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 845 व्यक्तियों को लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सफलतापूर्वक चल रहा है वैक्सीनेशन 830 को लगाई गई वैक्सीनेशन। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका
हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 845 व्यक्तियों को वैक्सीन
लगाई गई। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया
कि आज गुरुद्वारा साहब में 18 प्लस के 485 और 45 प्लस के 360 कुल 845 लोगों
को वैक्सीन सफलतापूर्वक लगाई गई।
लखनऊ गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि
गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी पूरी तन्मयता के साथ वैक्सीन लगाने के काम में
लगी हुई है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े ही सुविधाजनक ढंग से और
साफ-सुथरे वातावरण में हमारे यहां वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी लिए
गुरुद्वारा साहब में लगवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुद्वारा
साहिब में वैक्सीनेशन का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा
हरमिन्ंदर सिंह टीटू राजवंत सिंह बग्गा कुलदीप सिंह सलूजा के साथ खालसा
इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक कर रहे हैं। आज कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को फ्रूट जूस का लंगर वितरित किया गया।