यूपी की जनता चाह रही केजरीवाल मॉडल- सभाजीत सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी कार्यालय पर लखनऊ के पूर्वी विधानसभा के वरिष्ठ नेता सतीश श्रीवास्तव सहित कई साथियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर प्रदेश की जनता अब मुखर हो गई है।
जनता के हित से जुड़े सभी मूलभूत मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हो चुकी योगी सरकार की विदाई के साथ लोग यहां दिल्ली मॉडल लाने की सोच रहे हैं। लोग अच्छी शिक्षा, बेहतर अस्पताल और सुरक्षित माहौल लाने के लिए यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहे नए साथी यही एहसास करा रहे हैं। सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिलती है, जबकि वहीं पड़ोसी राज्य दिल्ली में देश की सबसे सस्ती बिजली सुलभ है। जरूरतमंद आबादी को ध्यान में रखते हुए सबके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री है। यहां अस्पतालों में मरीजों के बेड और कुर्सी पर कुत्ते बैठने की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जबकि केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली के अस्पताल इतिहास रच रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश के पिछड़ेपन का कारण अब तक यहां की राजनीति को बताया। कहा- विभिन्न राजनीतिक दलों ने अब तक यहां लव जिहाद, तीन तलाक, मंदिर मस्जिद, गाय गोबर में जनता को उलझाए रखने का काम किया। लेकिन जब से आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है दूसरे राजनीतिक दल भी जनता के मुद्दों पर बात करने के लिए विवश हो गए हैं। इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवती, पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल आदि मौजूद रहे।