जेल में कैदियों की नृशंस हत्या योगी सरकार का एक पुुराना काला इतिहास है- अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चिंता एवं रोष प्रकट किया है। अध्यक्ष ने कहा कि मुरादाबाद से मुगलसराय तक दबंगों का राज चल रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार भाषण से ही शासन चला रही है। भाजपा सरकार तथा पुलिस का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है।

मुरादाबाद में खुले आम बम और कट्टे चलने के समाचार से पूरे जिले की जनता एक भय के वातावरण में रह रही है। मुरादाबाद के ही व्यापारी कुलदीप गुप्ता का अपहरण कर बिजनौर में हत्या कर दी जाती है और उत्तर प्रदेश पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। लखीमपुर खीरी में दो बहनों के साथ दिन दहाड़े दिनांक 04 जून को सामूहिक ब्लात्कार किया गया परन्तु पुलिस ने आज तक अपराधियों के खिलाफ ना तो एफ0आईआर0 दर्ज की और ना ही अपराधियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही की। लल्लू ने इस घटना कि कड़े शब्दों में निन्दा कि एवं तुरन्त अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।

जौनपुर के कारागार में एक कैदी की हत्या हो जाती है और लगभग 150 कैदी और पुलिस के मध्य मारपीट होती है। अभी तक पुलिस ना तो मृत्यु का कारण बता पायी है और ना ही अपराधी को चिन्हित कर पायी है। लल्लू ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि जेल में कैदियों की नृशंस हत्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक पुुराना काला इतिहास है। लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग कि है कि प्रदेश में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था को तुरन्त बहाल करे। प्रदेश की जनता इस जंगलराज से छुटकारा चाहती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस, सरकार को यह आगाह करती है कि यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था जल्द सुधारी ना गई तो कांग्रेस पार्टी, भाजपा सरकार के विरुद्ध सड़क से सदन तक प्रदेश की जनता की लड़ाई लडे़गी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव