हृदय नारायण दीक्षित ने शंभुनाथ सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को वेबनार के माध्यम से किया संबोधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज अपने शासकीय आवास 5- माल एवेन्यू पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार नवगीत के प्रवर्तक कवि डॉक्टर  आयोजित संगोष्ठी "समकालीन कविता और शंभुनाथ नवगीत पुरस्कार अर्पण एवं काव्यांजलि" कार्यक्रम में वेबनार के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया और इस दौरान यह "सड़क मेरे गांव को नहीं जाती" पुस्तक का विमोचन भी किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!