गुरुद्वारा नाका हिंडोला में नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और अभिषेक खरे ने किया निरीक्षण, वैक्सीन-कोटा बढ़ाने का दिया आश्वासन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18 प्लस के 181 और 45 प्लस के 143 कुल 324 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। LGPC के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज वैक्सीन की मात्रा कम थी, इसलिए केवल 324 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा सकी और बाकी आए हुए लोग उदास वापस चले गए।

LGPC के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में सुविधा और सफलता के साथ चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए हमने CMO लखनऊ और अधिकारियों से वैक्सीन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि यहां पर आने वाला कोई भी व्यक्ति निराश वापस ना लौटे।


गुरुद्वारा नाका के वैक्सीनेशन सेंटर में आज भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अभिषेक खरे ने निरीक्षण किया और वैक्सीन का कोटा बढ़ाने का आश्वासन दिया।वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के अध्यापक भी कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।