यूपी में लागू होगा दिल्ली का केजरीवाल मॉडल- सभाजीत सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समाजसेवी अगस्टीन क्राउथर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों को आप की सदस्यता दिलाते हुए बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला और कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूत विकल्प बनेगी और सरकार बनने पर यूपी में भी दिल्ली का केजरीवाल मॉडल लागू किया जाएगा।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यहां भी केजरीवाल मॉडल लागू करने की जरूरत बताई। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नए साथियों से अपील की कि वो क्षेत्र में जाएं तो यह सवाल जरूर उठाएं कि यूपी में सबसे महंगे दर पर बिजली क्यों दी जाती है, जबकि वही बगल के राज्य दिल्ली में हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की जनता सुबह के विकास के लिए यहां केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है, लेकिन यह तब संभव है जब आप सारे साथी हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में वहां हुए विकास की जानकारी पहुंचाएं। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यूपी में बदहाल सरकारी स्कूलों को लेकर कहा कि आज आलम यह है कि गरीब से गरीब आदमी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहता है। वहीं दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूल कॉन्वेंट से बेहतर हो गए हैं।

सभाजीत सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदहाली के पीछे सरकार की उदासीनता बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि आज जब किसी परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो लोग इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों में जाते हैं। दरअसल, योगीराज में बद से बदतर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आम आदमी का भरोसा उठ चुका है। सभाजीत सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकती है, वहां के सरकारी स्कूल और अस्पताल निजी संस्थानों से बेहतर साबित हो सकते हैं तो ऐसा यूपी में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यही सवाल लेकर जनता के बीच जाएगी। जनता के आशीर्वाद और प्यार से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो यहां भी लोगों को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो दिल्ली के लोगों को मिल रही हैं। सभाजीत सिंह ने भरोसा जताया कि तेजी से जुड़ रहे नए साथियों की बदौलत विकास का केजरीवाल मॉडल जन जन तक पहुंचेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि जाति धर्म से परे हटकर विकास की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को यूपी की जरूरत बताया। कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से यहां के लोगों को जाति धर्म की राजनीति से छुटकारा मिलने की आस जगी है। गांव गांव और गली गली तक हम केजरीवाल मॉडल का लाभ पहुंचाना चाहते हैं, इसीलिए आम आदमी पार्टी से जुड़ कर काम करने का निर्णय लिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें