ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का होगा उद्घाटन

लखनऊ। श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कल 14 जून 2021 को कोविड-19 के फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन होगा। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कल गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस वाले दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कोविड-19 के फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन होगा।

गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर सरदार परविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अथक प्रयासों से प्रारंभ हो रहा है। सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में 2 बूथ बनाए गए हैं, एक बूथ में 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा और दूसरे बूथ पर 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण करवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लाकर सीधे बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए टीकाकरण करवा सकता है।

गुरुद्वारा साहिब में टीकाकरण का प्रबंध हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री और हरविंदर पाल सिंह नीटा मंत्री देखेंगे और व्यवस्थित और सुचारू रूप से टीकाकरण करवाने की देखरेख करेंगे। सरदार परमिंदर सिंह ने इस वैक्सीनेशन सेंटर को पूरे क्षेत्र की जनता के लिए लाभदायक बताया और इसको प्रारंभ करवाने के लिए शासन और प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा यह अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस सेंटर में आकर वैक्सीन लगाएं और कोरोना को हराने में अपना योगदान दें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें