पर्यटन-विकास की परियोजनाओं को निर्धारित समय के अनुसार किया जाये पूरा- मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में काशी विश्वनाथ मन्दिर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना तथा वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में सांस्कृतिक पर्यटन सुविधाओं आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यटन विकास की सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सारणी के अनुसार पूरा किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजनाओं का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता को परखा जाये। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि काशी विश्वनाथ मन्दिर विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है तथा माह मई,2021 तक 54 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। माह जून,2021 तक 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो जायेगा। उक्त परियोजना के समस्त कार्य माह नवम्बर,2021 तक पूरे कर लिये जायेंगे। इस परियोजना की कुल लागत 345.27 करोड़ रुपये है।
वाराणसी में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि घाटों की लाइटिंग का कार्य पूरा हो गया है। वाराणसी में अस्सी घाट के राजघाट तक क्रूज बोट एवं जेट्टी आदि का कार्य तेजी से चल रहा है जिसे इस माह के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त वाराणसी में सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिए 228.89 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। तहसील सदर के अन्तर्गत कैथी में गंगा नदी के बांये तट पर गोमती नदी के संगम पर संगम घाट निर्माण एवं स्थल का पर्यटन विकास का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, उक्त परियोजना को जून,2021 में ही पूरा करने के निर्देश दिये गये। गुरू रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धन के पर्यटन विकास के अन्तर्गत लंगर हाॅल एवं भवन के वाह्य स्थल के विकास का कार्य प्रगति पर है, इस परियोजना के सम्पूर्ण कार्य माह नवम्बर,2021 तक पूरा करने के निर्देश दिये।
अयोध्या में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि अयोध्या बस डिपो का निर्माण पूरा हो गया है, मल्टी स्टोरी पार्किंग का कार्य पूर्णता की ओर है, जिसे माह जुलाई,2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या में रामकथा संग्रहालय में डिजिटल इंटरवेंशन कार्य भी प्रगति पर है, जिसे माह अक्टूबर,2021 तक पूरा करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अयोध्या में नये क्वीन-हो मेमोरियल पार्क की स्थापना आदि के कार्य की माह सितम्बर,2021 तक पूरे कर लिये जायेंगे। उक्त की माह मई,2021 तक की प्रगति 70 प्रतिशत है। जनपद मथुरा में गोवर्धन बस स्टैण्ड के अन्तर्गत कार स्टैण्ड ब्लाॅक, क्लाॅक रूम, टाॅयलेट, बाउन्ड्रीवाॅल एवं सरफेस डेवलपमेन्ट के कार्य प्रगति पर हैं। उक्त प्रोजेक्ट के समस्त कार्य माह जुलाई,2021 तक पूरे कर लिये जायेंगे।