मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से और आंधी-तूफान के कारण हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

चन्दौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चन्दौली एवं जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तथा जनपद फतेहपुर, कासगंज एवं सम्भल में आंधी-तूफान के कारण हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारी को दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इन आपदाओं से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत आयुक्त को आपदा से हुई हानि तथा प्रभावितों को प्रदान की गई राहत के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव