सहकारी चीनी मिलों में संविदा कार्मिकों के नियोजन की अंतिम तारीख विस्तारित


उ.प्र. सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड में संविदा के आधार पर लिए जाने वाले कर्मियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड एवं सहकारी चीनी मिलों तथा आसवनियों में समूह 'क' के पदों पर संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर संगत वेतन पर प्रधान प्रबंधक, मुख्य रसायन विद, मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना अधिकारी एवं आसवनी प्रबंधक सहित कुल 93 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भूसरेड्डी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugarfed.org पर ऑनलाइन आवेदन 15 जून, 2021, सायं 5:00 बजे तक कर सकते हैं।  इस संबंध में अन्य दिशा-निर्देश, नियम व शर्तें पूर्ववत् रहेंगी।

Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।