गुरूद्वारा नाका हिंडोला में लगाई गई वैक्सीन और खिलाया गया लंगर

लखनऊ। आज 18 जून 2021 को श्री गुरूसिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में वैक्सीन लगाई और लंगर खिलाया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज भी युवा वर्ग ने खूब उत्साह दिखाया।
 
LGPC प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहिब में 18 से 44 आयु वर्ग के 215 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई तथा 45 से अधिक उम्र के 58 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। LGPC अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने सभी से वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। इसलिए सभी व्यक्तियों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए।
 
 
वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदरपाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा की देखरेख में सुचारू रूप से चल रहा है वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को गुरुद्वारा साहिब में लंगर भी खिलाया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!