राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में हाई-टी एवं रात्रिभोज का किया गया आयोजन

लखनऊ। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से राजधानी लखनऊ आगमन हुआ। चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया।

 

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने सपत्नीक शामिल हुए। वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सम्मान में आज राजभवन में हाई-टी और रात्रिभोज का आयोजन किया।

इसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन.वी. रमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री और सभी न्यायाधीशों का राष्ट्रपति कोविंद के साथ एक फोटो लिया गया। हाई-टी के दौरान राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों का परिचय प्राप्त किया। राज्यपाल ने राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में हाई-टी तथा रात्रिभोज का आयोजन किया। वहीं, इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला सविता कोविन्द, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव