हलवासिया कोर्ट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, राहत कार्य जारी


लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलवासिया कोर्ट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब 4:00 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि देखते ही देखते पूरे बिल्डिंग फैल गयी।

बिल्डिंग में आग लगी देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस वह फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि दमकल विभाग की करीब 12 गाड़िया आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।


बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक बंद होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, राहत कार्य जारी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा दिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव