योगी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM समेत 3 PCS अफसर को डिमोटकर बनाया तहसीलदार

लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया है। करप्शन में लिप्त पाए जाने पर तीन उपजिलाधिकारी स्तर के पीसीएस अफसरों को पदावनत करके तहसीलदार बना दिया गया है। जमीन घोटाले में इन तीनों अफसरों को दोषी पाया गया है। 

एसडीएम रामजीत मौर्य, जेपी चौहान और अजय कुमार पर कार्रवाई हुई है। इनमें एसडीएम अजय कुमार नोएडा में तैनात थे। यहां उन्होंने बड़े भूमि घोटाले को अंजाम दिया था। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन से संबंधित घोटाले में तीनों दोषी मिले हैं। एसडीएम रामजीत मौर्य ने मिर्जापुर जिले में तैनाती के दौरान खेल किया था। उनके खिलाफ शिकायत मिलीं तो शासन ने जांच का आदेश दिया। मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने एसडीएम को दोषी करार दिया। अब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अनुमति लेकर एसडीएम रामजीत मौर्य को डिमोट करके तहसीलदार बना दिया गया है। मौर्य अभी जनपद प्रयागराज में बतौर एसडीएम तैनात थे।

योगी सरकार की इस कार्रवाई की जद में श्रावस्ती के एसडीएम जेपी चौहान भी आए हैं। एसडीएम जेपी चौहान को भी पदावनत करके तहसीलदार बना दिया गया है। जेपी चौहान ने पीलीभीत में तैनाती के दौरान भूमि घोटाले को अंजाम दिया था। जेपी चौहान के खिलाफ पीलीभीत के लोगों ने शासन से शिकायतें की थीं। जिन पर राज्य सरकार ने जांच बैठा दी थी। जांच में एसडीएम जेपी चौहान को दोषी पाया गया। चार्टशीट के बाद चौहान को पक्ष रखने का मौक़ा दिया गया, लेकिन उनके जवाब से शासन संतुष्ट नहीं हुआ। लिहाजा, उन्हें दंडित करके के लिए पदावनत करने की सिफ़ारिश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की गई थी। राज्यपाल ने सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

तीसरे अधिकारी मुरादाबाद के एसडीएम अजय कुमार हैं। अजय कुमार ने नोएडा तैनाती में घोटाला किया था। उनके खिलाफ शिकायतें मिलने पर सरकार ने जांच का आदेश दिया था। जांच में आरोप सही पाए गए थे। अब शासन ने उन पर कार्रवाई की है। अजय कुमार को भी डिमोट करके तहसीलदार बना दिया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें