राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत रू0 60करोड़ 87लाख 33हजार की धनराशि की गयी आवंटित
लखनऊ। उ0प्र0
के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य
सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 133 मार्गों के चालू कार्यों
हेतु रू0 60 करोड़ 87 लाख 33 हजार की अवशेष धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन
द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक
निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 133
चालू कार्यों में जनपद आगरा, अमेठी, अयोध्या, बरेली, लखनऊ, महाराजगंज,
संतकबीरनगर, अमरोहा, प्रतापगढ़ तथा जौनपुर के कार्य शामिल हैं। जारी
शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के
प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय
तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं
फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय
नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में
उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।