05 जुलाई से खुलेंगे सिनेमा हॉल और जिम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने 05 जुलाई से सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और खेल स्टेडियम खोलने की अनुमति देने का फैसला लिया है।
 
हालांकि इनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना अनिवार्य होगा। आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में टीम-9 के साथ कोविड समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। दरअसल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अप्रैल के तीसरे हफ्ते में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम बंद कर दिए गए थे। उसके बाद तकरीबन 2 महीने तक दूसरी लहर का असर बेहद भयावह रहा।
 
इस वजह से इन्हें संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन अब राज्य में नए मरीजों की संख्या में में भारी कमी आई है। आज कोरोना के सिर्फ 133 नए केस मिले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से घटी है। इसको देखते हुए आज योगी आदित्यनाथ ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने संबंधित अफसरों को प्रोटोकॉल से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी करने का आदेश दिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें