09 से 11 जुलाई, 2021 तक परिषद की निरीक्षण समिति द्वारा नवस्थापित होने वाली संस्थाओं का निरीक्षण

लखनऊ। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2021-22 हेतु अनुमोदन के लिए जारी सार्वजनिक सूचना विज्ञापन के क्रम में प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2021-22 हेतु सम्बद्धता/सम्बद्धता विस्तार प्रदान किये जाने के संबंध में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु समय-सारणी निर्धारित की है।
 
सोनकर ने बताया कि पूर्व से सम्बद्ध निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा यू0राईज पोर्टल नतपेमण्नचण्हवअण्पद के माध्यम से ैन् लाॅगिन में उपलब्ध फार्म पर सूचना की प्रविष्टि करते हुए ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई0 द्वारा सत्र 2021-22 हेतु निर्गत अनुमोदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2021 है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की नवस्थापित होने वाली संस्था द्वारा यू-राईज वेबपोर्टल नतपेमण्नचण्हवअण्पद पर उपलब्ध लिंक ीजजचेरूध्ध्नतपेमण्नचण्हवअण्पदध्ंििपसपंजपवदध्ंििपसपंजपवदपदपब पर रजिस्टर्ड करते हुए आवेदन फार्म में समस्त सूचनाआंे की सही प्रविष्टि करते हुए आवश्यक अभिलेख संलग्न किये जाएंगे।
 
तदोपरांत किये गये आवेदन की हार्डकाॅपी, निरीक्षण शुल्क, ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई0 के वेबपोर्टल पर किये गये आवेदन की प्रति एवं सत्र 2021-22 हेतु ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई0 द्वारा निर्गत अनुमोदन पत्र के साथ परिषद कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 06 जुलाई, 2021 है।निरीक्षण शुल्क रू0 15000/- का डिमाण्ड ड्राफ्ट ‘‘सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ‘‘ के नाम देय होगा, जमा किया जायेगा, सोनकर ने बताया कि 07 से 08 जुलाई, 2021 तक नवस्थापित संस्थाओं द्वारा परिषद कार्यालय में प्राप्त कराये गये आवेदनपत्रों की परिषद स्तर पर गठित समिति द्वारा आवेदनपत्रों की स्क्रीनिंग की जायेगी। 09 से 11 जुलाई, 2021 तक स्क्रीनिंग समिति की संस्तुति पर परिषद की निरीक्षण समिति द्वारा नवस्थापित होने वाली संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा।
 
निरीक्षण समिति द्वारा परिषद कार्यालय को निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई 2021 है। 13 से 14 जुलाई, 2021 के मध्य ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई द्वारा संस्थान को प्रदान किये गये अनुमोदन एवं निरीक्षण समिति की आख्या के आधार पर सम्बद्धता/सम्बद्धता विस्तार के सम्बन्ध में निर्णय हेतु सम्बद्धता समिति की बैठक की जायेगी। 15 जुलाई, 2021 को सम्बद्धता समिति की संस्तुति के आधार पर परिषद द्वारा सम्बद्धता/सम्बद्धता विस्तार पत्र निर्गत किया जायेगा। सोनकर ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार निजी क्षेत्र की संस्थाओं को प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सम्बद्धता विस्तार/सम्बद्धता प्रदान किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदनपत्र पर कोई कार्यवाही सत्र 2021-22 हेतु नहीं की जायेगी।
 
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात् ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई0 अनुमोदन पत्र परिषद कार्यालय में प्रस्तुत न करने पर सत्र 2021-22 हेतु संबंधित संस्था को सम्बद्धता/सम्बद्धता विस्तार प्रदान करने के संबंध में परिषद द्वारा विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व से सम्बद्ध संस्थाओं द्वारा रू0 15000/- का डिमाण्ड ड्राफ्ट ‘‘सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ‘‘ के नाम प्रेषित किया जायेगा। शुल्क प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित संस्था को सत्र 2021-22 हेतु सम्बद्धता विस्तार पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें