115 मार्गों के चालू कार्य के लिए रु० 63करोड़ 37लाख 33हजार की धनराशि का किया गया आवंटन
लखनऊ। उत्तर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से प्रदेश विभिन्न जिलों के
115 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू० 63 करोड़ 37 लाख 33 हजार की धनराशि
अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में आवश्यक
शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया
है। इन जनपदों में देवरिया, वाराणसी, प्रतापगढ़,
रामपुर, बिजनौर, उन्नाव, हरदोई, गोरखपुर, महोबा, चित्रकूट, बलिया, अयोध्या,
अंबेडकर नगर, मथुरा एवं आगरा सम्मिलित हैं। जारी शासनादेश में कार्यों को
विसिष्टियों के अनुरूप पूर्ण कराते हुए, उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि
कार्यों को निर्धारित एवं अनुमोदित मानकों में विशिष्टियो के अनुरूप
संपादित कराया जाए ताकि उच्चगुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।