2022 के चुनाव से पहले जल्द ही जारी होगी तबादलों की लिस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादला होने की लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है। माना जा रहा है कि प्रदेश पुलिस के मुखिया की कुर्सी संभालने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल फील्ड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकते हैं। अभी तक के सूत्रों की मानें तो इनमें एडीजी स्तर के साथ साथ प्रदेश के दो कमिश्नर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रदेश पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले 3 लेयर में किए जा सकते हैं जिनमें प्रथम फर्स्ट लेयर में एडीजी जोन, सेकंड लेयर में रेंज और थर्ड लेयर में जमकर जनपद के कप्तानों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं फिलहाल की ड्राफ्टिंग में लगभग दो सीपी और एडीजी जोन स्तर के कुछ अधिकारी भी तबादला एक्सप्रेस मैं सवार होंगे। साथ ही साथ मेरठ रेंज के कलर बैंड अधिकारी भी डेपुटेशन पर केंद्र में जा सकते हैं।