गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 737 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज दिनांक 16.07.2021 को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 737 को लगी वैक्सीन। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों को मिलाकर 737 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आज गुरुद्वारा
साहिब में चल रहे वैक्सीन सेन्टर में चल रहे कार्य की सराहना की और
प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने का कार्य कर रहे
सतपाल सिंह मीत, हरविंदर पाल सिंह नीटा, हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह
सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके
सहयोगी अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया।