ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 770 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर में आज 770 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 1 महीने से ऊपर हो गया है। लगातार वैक्सीनेशन सेंटर चलते और यहां पर लगभग 20000 लोगों को वैक्सीन सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है। शहर का सबसे प्राचीन ऐतिहासिक गुरुद्वारा होने के कारण यहां पर श्रद्धावश वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा आती है। वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी डॉ अंकुश शुक्ला ने बताया कि यहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमारी पूरी मेडिकल टीम बड़ी तन्मयता के साथ काम करते हुए यहां पर आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाते हैं।
 
लखनऊ में काफी समय से सरकार के द्वारा वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है अतः दूसरी डोज लगवाने वालों की बड़ी संख्या गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आती है जिन्हें यहां पर वैक्सीन लगाई जाती है। वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सुचारू रूप से चलाने के लिए सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं गुरुद्वारा साहब के सेवादार भी इस कार्य में अपना पूरा योगदान देते हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!