ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 824 व्यक्तियों को लगी वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक
गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज कोविड-19 कोरोना वैक्सीन लगाने का काम
जारी रहा। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने
बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा
है। 18 से ऊपर 589 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 235 लोगों ने वैकसीन लगवाई।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज सी एम ओ संजय भटनागर जी ने
निरीक्षण किया और व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनको सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लखनऊ
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने सीएमओ
साहब और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम लोगों के अनुरोध पर आपने
ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किया और
आपके सहयोग और मार्गदर्शन से गुरुद्वारा साहब का वैकसीनेशन सेंटर सुचारू
और व्यवस्थित रूप से चल रहा है प्रशासन की इच्छा के अनुरूप हम लोग तीव्र
गति से गुरुद्वारा साहब में वैक्सीनेशन करके कोरोना को परास्त करने में लगे
हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर
में आसपास के जिलों से भी लोग आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं ऐतिहासिक
गुरुद्वारा होने की वजह से सभी लोगों में इस स्थान के प्रति विशेष श्रद्धा
भी है। वैकसीनेशन सेन्टर के कार्य का प्रबंध सतपाल
सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा की
देखरेख में सुचारू रूप से चल रहा है। खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल
वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक कर रहे हैं। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को गुरुद्वारा साहिब में लंगर भी खिलाया जाता है।