854 व्यक्तियों को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला
में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18 से 45 आयु वर्ग और 45 से अधिक आयु
वर्ग के 854 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक
कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि
सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि कोरोना वैक्सीन को लगवा कर कोरोना को
पराजित करने में अपना योगदान दें। वैक्सीनेशन सेंटर
की व्यवस्था सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू
कुलदीप सिंह सलूजा तथा खालसा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों
तथा गुरूद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ योगदान दिया
जा रहा है।