गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 858 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18 प्लस और 45 प्लस दोनों ग्रुपों में मिलाकर 858 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में वैक्सीनेशन सेंटर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलतापूर्वक चल रहा है।

 

आज वैक्सीन लगवाने आए लोगों को गूंज संस्था की तरफ से लंगर की सेवा की गई और सभी लोगों को लंगर खिलाया गया। आज भी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में जहां युवा वर्ग में भारी उत्साह था वहीं महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक थी जो वैक्सीन लगवाने आए थे। वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्था का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरविंदरपाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक और गुरुद्वारा साहब के सेवादार पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव