ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 860 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18+ और 45+ दोनो ग्रुपों में मिलाकर 860 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बकरीद के अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन सेन्टर में सुचारू रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी।

 
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहब में वैक्सीन लगाने वालों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी और सेकेंड डोज लगवाने वाले बड़ी संख्या में थे। बग्गा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सबको वैक्सीन लगवाना और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना और मास्क लगाना बहुत जरूरी है,तभी देशवासी सुरक्षित होंगे कोरोना पराजित होगा। वैक्सीन लगवाने आये लोगों को गुरु का लंगर भी खिलाया गया। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और उनके सहयोगी अध्यापक और गुरुद्वारे के सेवादार लगातार निरंतर सेवा में लगे हुए हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव