98 साल की उम्र में बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने दुनिया को बोला अलविदा
मुंबई। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो
गया है। बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लंबे
वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में
भी भर्ती करवाया गया था। अब बुधवार को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने अंतिम
सांस ली।
दिलीप कुमार के
निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे
हैं। दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल
में अंतिम सांस ली। अस्पताल के डॉ. पार्कर जो उनका इलाज कर रहे थे,
उन्होंने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है। दिलीप कुमार को पिछले एक
महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पांच जुलाई को ही दिलीप
कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था।
दिलीप
कुमार की पत्नी सायरा बानो द्वारा दो दिनों पहले बयान में कहा गया था कि
दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा था वह अभी भी अस्पताल में ही हैं,
आप उन्हें अपनी दुआओं में रखें लेकिन इस हेल्थ अपडेट के दो दिन बाद ही
दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।