गुरुद्वारा नाका हिंडोला में डॉक्टरों, नर्सों और पूरे स्टाफ को किया गया सम्मानित

लखनऊ। वैक्सीनेशन सेंटर के डॉक्टरों एवं नर्सों और पूरे स्टाफ को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सम्मानित किया गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज 854 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 18 प्लस और 45 प्लस के व्यक्तियों को कुल 854 वैक्सीन के डोज लगाए गए तथा डॉक्टर्स डे के मौके पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से डॉक्टरों नर्सों और पूरे स्टाफ को सम्मानित करके उनका आभार प्रकट किया गया। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने इस मौके पर कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में डॉक्टर अंकुश शुक्ला और उनकी पूरी टीम पूरी तन्मयता समर्पित ढंग और सेवा भाव के साथ गुरुद्वारा साहब में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों की सेवा कर रही है और उनको वैक्सीनेट कर रही है।

आज डॉक्टर्स डे के मौके पर हम सभी लोग प्रबंधक कमेटी डॉक्टर और उनकी पूरी टीम की आभारी है जो कोरोना के खिलाफ जंग में इतने समर्पित ढंग से वैक्सीन लगाने की सेवा करके कोरोना को परास्त करने में लगे हुए हैं। गुरुद्वारा साहब में वैक्सीनेशन का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा लखविंदर सिंह घई के साथ खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक कर रहे हैं सब ने मिलकर आज डॉक्टर और उनकी टीम को सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें