मि‍थि‍ला नरेश के पौत्र कपि‍लेश्‍वर सि‍ंह ने बि‍हार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव से की शि‍ष्‍टाचार भेंट


मि‍थि‍ला नरेश महाराजा कामेश्‍वर सि‍ंह के पौत्र कुमार कपि‍लेश्‍वर सि‍ंह ने आज केंद्रीय मंत्री और बि‍हार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव से शि‍ष्‍टाचार मुलाकात की। सि‍ंह ने राज परि‍वार की ओर से यादव को केंद्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट से वि‍मान सेवा फि‍र से शुरू करनें के लि‍ए एनडीए सरकार के प्रति‍ आभार व्‍यक्‍त कि‍या।

दोनों के बीच मि‍थि‍ला के इति‍हास और वि‍कास को लेकर लंबी चर्चा हुई। सांसद, वि‍धायक अपना काम कर रहे हैं, राज परि‍वार को अपना दायि‍त्‍व नि‍भाना चाहि‍ए। बहुत दि‍नों से इसकी जरूरत महसूस हो रही थी, इसका स्‍वागत होना चाहि‍ए। राज परि‍वार की यह सक्रि‍यता मि‍थि‍ला के वि‍कास में सहायक होगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव