फ्री बिजली, फ्री इलाज और अच्‍छे सरकारी स्‍कूल चाहती है यूपी की जनता- सभाजीत सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की जनता फ्री बिजली, फ्री इलाज, अच्‍छे सरकारी स्‍कूल चाहती है इसीलिये केजरीवाल मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं और प्रभावित होकर जनता पार्टी से जुड़ रही है। आलम यह है कि लोग रिटायर होने के बाद अपनी पेंशन का पैसा चंदे में देकर सूबे में आप को मजबूत कर रहे हैं। ये बातें रविवार को पार्टी कार्यालय में नए साथियों को पार्टी की सदस्‍यता दिलाने के बाद कही।

प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता ने नए साथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को अंबेडकर नगर के समाजसेवी समीर चौधरी, सेवानिवृत्‍त संयुक्‍त निदेशक अभियोजन विभाग सुरेंद्र वर्मा, प्रधान भूपेंद्र वर्मा, सपा नेता संतराम यादव, बृजेश वर्मा, बसपा नेता अब्‍दुल गफ्फार खान, राजीव वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत चौधरी, अपना दल के नेता अस्मित पटेल आदि को पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्‍त संयुक्‍त निदेशक अभियोजन विभाग सुरेंद्र वर्मा ने चुनावी चंदे के रूप में  पार्टी फंड के लिए 11 हजार रुपये का चेक सौंपा। प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की लोकप्रियता है कि लोग अपनी पेंशन का पैसा पार्टी फंड में देकर आप को मजबूत कर रहे हैं।

सभाजीत स‍िंह ने कहा कि नए साथी जनता के बीच जाकर बताएं कि देश में सबसे सस्‍ती बिजली दिल्‍ली में दी जाती है और वहीं बगल के राज्‍य यूपी में बिजली सबसे महंगी है। वहां के लोगों को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है, तो यहां ऐसा क्‍यों नहीं हो सकता। उन्‍होंने साथियों से जनता के बीच बिजली, स्‍कूल, अस्‍पताल जैसे बुनियादी मुद्दों पर केजरीवाल सरकार की नीतियां और उनके काम बताने की अपील की। कहा कि जनता के बीच यह मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग यूपी के विकास के लिए यहां भी दिल्‍ली मॉडल लाना चाहते हैं। यूपी की जनता अब फ्री बिजली, फ्री इलाज, अच्‍छे सरकारी स्‍कूल चाहती है। इसके लिए वह तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता, अफरोज आलम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें