लगातार तीसरे दिन हंगामे से नही चल सका संसद

 
संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने उस समय भारी हंगामा किया जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगसस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे। TMC सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीना और उसे फाड़कर उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया। हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं लोकसभा भी हंगामे के कारण शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

पेगसस मामले पर राज्यसभा में बात रखते हुए आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने मीडिया रिपोर्ट पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि संसद सत्र से एक दिन पहले पेगसस मामले पर प्रेस रिपोर्ट आना सिर्फ संयोग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पेगसस से व्हाट्सएप की हेकिंग का दावा पहले भी किया गया लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सभी ने इस बात को नकारा था। आइटी मिनिस्टर ने कहा कि 18 जुलाई 2021 की पेगसस प्रेस रिपोर्ट भारतीय लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होती है। संसद का मानसून सत्र 19 अगस्त से शुरू हुआ है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें