माफिया साम्राज्य को नेस्तनाबूत करने में जुटी योगी सरकार

सहारनपुर। यूपी की योगी सरकार माफिया सम्राज्य को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के चलते पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मंडल में 18 माफियाओं की करोड़ो की अवैध सम्पत्तियों को अब तक जब्त कर वहॉ सरकारी बोर्ड लगा दिये गए है।

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मंडल के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में शातिर क्रिमिनल भूमाफिया शराब तस्करो, नशा तस्करो व हथियार तस्करो के कारोबार से जुड़े 18 शातिरो की अवैध कमाई से अर्जित की गई करोड़ो रूपये की संपत्ति अब योगी सरकार के कब्ज़े में है। सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन व डीजीपी मुख्यालय से मिले निर्देशो के बाद शातिर अपराधियो माफियाओ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
 
18 माफियाओं की अब तक करोड़ो रूपये के आलीशान मकान, दुकान व उनकी अन्य जमीनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में अभी दो दर्जन से अधिक शातिर पुलिस के राडार पर है जिनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द ही कि जाएगी। यूपी की योगी सरकार के इस एक्शन से माफियाओ का साम्रज्य धीरे धीरे नेस्तनाबूद होता जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव