प्रतिष्ठान के सेवाकार्य की सफलता के लिए डाॅ दिनेश शर्मा ने दी बधाई

लखनऊ हमारा परिवार- टीकाकृत परिवार हमारा परिवार-टीकाकृत परिवार के संकल्प को पूरा करने में टीकाकरण के जन जागरण अभियान के पश्चात दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान महानगर सेवा समिति के साथ मिलकर मुफ्त कोविड टीकाकरण  कैंप, महानगर के विभिन्न स्थानों पर लगाने जा रहे हैं।

यह कैंप हमारे उन भाइयो के लिए बहुत उपयोगी है जो टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आदि कराने में अपने को समर्थ नहीं पा रहे हैं। उनको सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आना है,यही पर उनका रजिस्ट्रेशन होगा और टीकाकरण भी हो जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत महानगर कल्याण मण्डप में एक हजार लोगों को आज टीका लगवाया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष, शेष नारायण मिश्र, उपाध्याय शिवभूषण सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश तुफानी प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने आंगतुक नागरिकों एवं स्वास्थ कर्मियों का स्वागत किया। प्रतिष्ठान नर ही नारायण सेवा की परिकल्पना को पूरा करने में कृत-संकल्प है।


इसके तहत पहले जन जागरण अभियान चलाया गया अब टीकाकरण के लिए  24 जुलाई रविवार: कल्याण मंडप, 26 जुलाई सोमवार: शीतला माता मंदिर, छपरतला, 27 जुलाई मंगलवार: पटेल पार्क बड़ा चांदगंज, 29 जुलाई बृहस्पतिवार; शुभम् गेस्ट हाउस, निकट एसबीआई, 30 जुलाई मंगलवार: रामलीला मैदान सेक्टर सी, महानगर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाया जायेगा। उक्त जानकारी प्रतिष्ठान युवा प्रभाग के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने दी।इस अवसर पर प्रतिष्ठान की कार्यकारी अध्यक्ष आशा सिंह, महामंत्री गोपाल शुक्ल, शचि अग्रवाल, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित  थे।


महानगर सेवा समिति के जीडी शुक्ला, रवी पांडेय, रीना चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया के संकल्प को पूरा करने में टीकाकरण के जन जागरण अभियान के पश्चात दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान में यह हानगर सेवा समिति के साथ मिलकर मुफ्त कोविड टीकाकरण कैंप, महानगर के विभिन्न स्थानों पर लगाने जा रहे हैं। महानगर सेवा समिति के जीडी शुक्ला, रवी पांडेय, रीना चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। डा दिनेश शर्मा में ने सभी को आनलाइन जुड़कर सभी को बधाई दी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें