उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब लखनऊ विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को कराएगा। पहले यह परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित किया जाना था। कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदलने के साथ ही शासन से परीक्षा की तिथि बदलने का अनुरोध किया था।
 
शासन ने नई तिथि जारी कर दी अब प्रदेश में 30 जुलाई को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन सभी जिलों में बने केंद्रों पर होगा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की समन्वयक अमिता बाजपेई के मुताबिक पहले की तरह ही दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 14 नोडल केंद्र बनाये गए हैं। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। आंकड़ा बीते वर्ष से अधिक होने के कारण डेढ़ हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केवल सरकारी एवं अनुदानित संस्‍थानों को ही परीक्षा केन्‍द्र बनाया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में शासन से तिथि बदलने का अनुरोध किया था शासन ने इस पर मुहर लगाते हुए 30 जुलाई को परीक्षा तिथि निश्चित कर दिया।

पिछले कुछ समय से प्रवेश परीक्षा की तिथि स्‍थगित होने की संभावना जताई जा रही थी। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार करवाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि 20 अगस्त है। वहीं ऑनलाइन काउंसलिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। अब परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद जल्‍द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 2021 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5,91305 है जिसमे सभी 75 जिलों में प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जायेंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से 5:00 तक होगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव