बस चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित बस पलटी

अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस वे पर जनपद अलीगढ़ के कोतवाली टप्पल क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए। हादसे के समय प्राइवेट स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जेवर के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 10:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में बिहार के गया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बस डिवाइडर को पार करते हुए एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ जाकर पलट गई।
 
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टप्पल पुलिस ने बस के दरवाजे को गैस कटर से काटकर सवारियों को बाहर निकाला। कोतवाली टप्पल प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 19 सवारियां घायल हुई हैं जिसमें महिला और पुरुष शामिल हैं। बस में करीब 50 लोग सवार थे। इन लोगों ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए हादसे का शिकार हो गई। सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 14 लोगों को घर भेज दिया गया जबकि पांच गंभीर रूप से घायल मरीज़ अभी भर्ती हैं जिनका इलाज़ चल रहा है। बस चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें