पार्टी शिक्षकों को सरकार और जनता में सर्वोच्च सम्मान दिलाएगी जिसके वो हकदार हैं- वैभव माहेश्वरी

लखनऊ। आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ के प्रोफेसर डीएनएस यादव को शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, व पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अजय गुप्ता को विंग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। 

सभाजीत सिंह ने बताया कि 8जुलाई से चल रहे सदस्यता अभियान में बहुत से शिक्षक नेता, शिक्षक पार्टी से जुड़े और शिक्षकों, विद्यालयों की तमाम समस्याओं से अवगत कराया । शिक्षा क्षेत्र व शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता को समझने व उठाने के लिए आज शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए लेकिन, किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा।
 
उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में कार्यरत प्राइवेट और सरकारी शिक्षक हैं, और जो नौकरी के लिए संघर्षरत मोर्चे हैं व सड़क से लेकर कोर्ट कचहरी तक आंदोलन और मुकदमो के माध्यम से हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके संघर्ष और समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी विशेष पैनल का गठन करेगी ।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें