रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई की गोरखपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

 
गोरखपुर। बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के गोरखपुर निवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। राकेश सिंह बघेल संतकबीरनगर पूर्व सांसद स्व.शरद त्रिपाठी के द्वारा जूता कांड में जूता से मारे गए विधायक हैं। यूपी के साथ पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी सीबीआई की छापेमारी तेजी से चल रही है। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने रिवर फ्रंट घोटाले में करीब 190 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर, जिसके मद्देनजर छापेमारी की जा रही है।
 
यूपी में लखनऊ के अलावा, नोयडा, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर, इटावा, आगरा में और गोरखपुर में छापेमारी की करवाई चल रही है। फिलहाल अभी कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है। सीबीआई की छापेमारी जारी है। बताते चलें कि मेहदावल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल के भाई का नाम भी रिवरफ्रंट घोटाले में सामने आया था जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव