उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाऊस में किया पौधारोपण

मेरठ। उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सर्किट हाऊस, मेरठ में पौधारोपण किया। उन्होने कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण है। उन्होने कहा कि सभी को अपने जीवनकाल में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए तथा लगाये गये पौधे की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में वृक्षारोपण में सराहनीय कार्य हुआ है।
 
उन्होने कहा कि वृक्ष जलवायु परिवर्तन व वातावरण संतुलन में सहायक है तथा इससे हमें प्राणदायिनी आॅक्सीजन प्राप्त होती है। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद राज्यसभा कांता कर्दम, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें