कुर्बानी का प्रतीक है ईद-उल-अदाह का पर्व- विराजसागर दास

लखनऊ। उ0प्र0 ओलंपिक एसोसियेशन, उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसियेशन सहित अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष व बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण व ईश्वर के प्रति असीम अनुराग के प्रतीक ईद उल अदाह की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस मौके पर आपसी प्रेम,भाईचारा और मजबूत हो।
 
राष्ट्र विकास पथ पर अग्रसर हो यही कामना करता हु। उन्होने बधाई देते हुए कहा ईश्वर के प्रति सत्य आस्था रखने वाला मानव सदैव सौहार्द पथ पर स्वयं चलने के साथ सबको प्रेरित करता है यह पर्व उसी भावना का प्रतीक है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें