लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने महापौर को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी
लखनऊ। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग पर लखनऊ के कई चौराहों का नामकरण किया और
विशेष तौर पर चारबाग बस अड्डे के निकट तिराहे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत
सिंह के नाम पर शहीद भगत सिंह चौक करने पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
ने माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया को धन्यवाद और आभार प्रेषित किया
यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने आज
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि
उन्होंने लखनऊ के सिख समाज की मांग पर कई चौराहों का नामकरण किया और विशेष
तौर पर चारबाग बस अड्डा के निकट तिराहे का नाम शहीद भगत सिंह चौक करने पर
हम सब लखनऊ का सिख समाज उनका धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। देश के
क्रांतिकारी शहीदों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है और लखनऊ के सिख समाज
का सम्मान है। इसके लिए लखनऊ का सिख समाज हमेशा माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया का आभारी रहेगा और उनको ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका
हिंडोला में सम्मानित किया जाएगा।