विधान परिषद सचिवालय में कोरोना टीकाकरण का दो दिवसीय अभियान सम्पन्न
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय में कोरोना संक्रमण से बचाव
हेतु 13 जुलाई, 2021 से प्रारम्भ टीकाकरण का दो दिवसीय विशेष अभियान आज 14
जुलाई, 2021 को संपन्न हुआ। इस अभियान के अन्तर्गत कुल 396 अधिकारियों और
कर्मचारियों ने कोवीशील्ड टीके की प्रथम अथवा द्वितीय डोज ली।
इस मौके पर विधान परिषद् के माननीय सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने सभी लोगों से टीका लगवाने तथा कोविड बचाव सम्बन्धी व्यवहार अपनाने की
अपील की। विधान परिषद् के प्रमुख सचिव राजेश सिंह जी ने इस अभियान के
सफल संचालन के लिए टीम के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।