यूपी में DJ प्रतिबंध का मामला

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यूपी में ध्वनि प्रदूषण के लिए जारी किए गए आदेश का पालन करते हुए ही DJ बजाए जा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने कहा ध्वनि प्रदूषण मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाए।
 
इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाइसेंस लेकर ही DJ बजाया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हाई कोर्ट का आदेश जिस याचिका पर आदेश जारी हुआ उसमें DJ पर रोक लगाने की मांग ही नहीं की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में सिर्फ एक इलाके में DJ से होने वाले शोर से राहत की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने बिना प्रभावित पक्ष को सुने ही व्यापक आदेश पारित कर दिया। 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूरे राज्य में DJ पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें