किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को 01 बी0एल0एस0 एम्बुलेंस प्रदान की गयी

लखनऊ| आज आईसीआईसीआई फाउन्डेशन ने अपने सी0एस0आर0 फंड से रोगी हित में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को 01 बी0 एल0 एस0 एम्बुलेंस प्रदान की गयी| आईसीआईसीआई फाउन्डेशन कि तरफ से सी0ओ0ओ0 अनुज अग्रवाल ने 01 बी0एल0एस0 एम्बुलेंस की चाबी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ बिपिन पुरी को सौपी|

इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउन्डेशन एवं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मध्य एक एम्ओयु भी हस्ताक्षरित किया गया| जिसके अधीन आईसीआईसीआई फाउन्डेशन अपने सीआरएस फंड से रोगी हित में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को सुविधाएँ प्राप्त करेगा|

कार्यक्रम में के जीएम्यु की तरफ से कुलपति के अतिरिक्त सी0एम्0एस0 प्रो0 एस0एन0शंखवार, प्रो0 आर के गर्ग, विभागाध्यक्ष, न्युरोलोजी, डा0 सुमित रुंगटा ,विभागाध्यक्ष, मेडिकल गैस्ट्रोलाजी डिपार्टमेंट, एवं आई सी आई सीआई फाउन्डेशन के अन्य ओफिसियल भी मौजूद थे|

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव