हत्या के अभियोग मे वाछिंत 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक का0दे0 के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के नेतृत्व मे प्र0नि0 गजनेर द्वारा थाना गजनेर पर दिनांक 21.08.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 180/21 धारा 302 भादवि मे अभियुक्तगण द्वारा वादी के चाचा रामचन्द्र उर्फ बडेबाबा पुत्र रामआसरे नि0 लोहारी थाना गजनेर कानपुर दे0 जो कि ब्रहमदेव बाबा के मंदिर मे पूजा-पाठ करते थे की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी।
अभियोग मे वाछिंत अभियुक्त कल्लू उर्फ अरूण पुत्र बाराती नि0 मनेथू थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू को बरामद कर माननीय न्यायालय भेजा गया है। अभियुक्त कल्लू उर्फ अरूण पुत्र बाराती नि0 मनेथू थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद कर लिया गया गया है।